संभल, अगस्त 14 -- थाना क्षेत्र के मेंगरा गांव में मंगलवार को बाढ़ का पानी एक किशोर की जिंदगी लील गया। 15 वर्षीय राहुल कुमार अपने छोटे भाई और दोस्तों के साथ पशु चराने गया था। पशुओं को बाढ़ के पानी से निकालते समय वह गहरे पानी में फंस गया और डूब गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मेंगरा गांव निवासी रामसिंह पाली का बेटा राहुल कुमार कक्षा 8 पास कर चुका था और अक्सर अपने भाई रोहित कुमार के साथ पशु चराने जाता था। मंगलवार को वह रोहित, हरिओम और सत्यवीर के साथ जंगल की ओर गया। वहां सिंघोंला पुख्ता के पास खंदी में बाढ़ का पानी भरा था। पशुओं को पानी पार कराने के बाद राहुल आगे बढ़ा, लेकिन गहरे पानी में उसका संतुलन बिगड़ गया व वह डूब गया। पीछे से आ रहे बच्चों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। वे...