संभल, अगस्त 26 -- थाना क्षेत्र के गांव मढ़ावली में मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव फंदे पर लटका मिला। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी नरेंद्र सिंह की पत्नी कुसुम (25) का शव रात आठ बजे घर के कमरे में लटका मिला। जब पति ने पत्नी को फंदे पर लटका देखा तो उसकी चीख निकल गई। चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों ने लोगों की मदद से महिला का शव फंदे से उतारा। महिला के पति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने के बाद मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें महिला की शादी चार साल पहले हुई थी। महि...