संभल, सितम्बर 24 -- कस्बे में तीन दिनों से चल रही रामलीला के दौरान बुधवार को रामलीला के पात्रों और संचालकों ने भव्य झांकियों के साथ रामबरात निकाली। बारात रामलीला मैदान से शुरू होकर शिव मंदिर, कस्बे की गलियों और ब्लॉक मुख्यालय से गुजरते हुए वापस रामलीला मैदान में समाप्त हुई। रामबरात के दौरान श्रद्धालुओं ने राम-लक्ष्मण की झांकियों पर पुष्प वर्षा की और चरण स्पर्श कर प्रार्थना की। जनता ने उत्साह और श्रद्धा भाव के साथ इस धार्मिक आयोजन का आनंद लिया। इस अवसर पर रामलीला के अध्यक्ष, प्रबंधक, पात्र और अन्य आयोजक मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...