संभल, अक्टूबर 30 -- गुन्नौर थाना क्षेत्र के झुकैरा गांव में बुधवार को बाजरा की बाल निकालते समय एक किसान की थ्रेशर मशीन से कटकर मौत हो गई। हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। झुकैरा निवासी प्रताप सिंह (42) दोपहर लगभग दो बजे अपने खेत में थ्रेशर मशीन से बाजरा निकालने का कार्य कर रहे थे। बताया जाता है कि जब बाजरे की बालें लगभग पूरी निकल चुकी थीं, तभी प्रताप सिंह मशीन के ऊपर चढ़कर शेष बाल डालने लगे। इसी दौरान पैर फिसलने से वह मशीन के अंदर जा गिरे। मौके पर मौजूद ट्रैक्टर चालक ने जब तक मशीन बंद की, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। किसान का आधा शरीर मशीन में फंसकर कट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह मशीन बंद कर किसान को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सा...