संभल, जून 22 -- थाना क्षेत्र के देवर कंचन गांव में मकान के छज्जे को लेकर हुए विवाद ने भीषण मारपीट और पथराव का रूप ले लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने महिलाओं सहित 13 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। देवर कंचन गांव निवासी होमगार्ड जवान रनवीर सिंह अपने निर्माणाधीन मकान में छज्जा निकाल रहे थे, जिसे लेकर गांव के ही मेघराज ने एतराज जताया। इसको लेकर शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद महिलाओं में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट और ईंट-पत्थर से पथराव का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो गया। सूचना पर सब इंस्पेक्टर ओमेंद्र कुमार मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और पथराव कर रही महिलाओं को खदेड़ा। घटना के दौरान गांव में भगदड़ मच गई और लोग अपने घरों में छिपने लगे। इस झगड़े में दोनों पक्षों ...