संभल, मई 2 -- ब्लॉक प्रमुख रवि यादव और उनके सहयोगियों पर भूमि कब्जाने, गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने के प्रयास के आरोप में एक और मामला दर्ज किया गया है, जिससे अब तक दर्ज मामलों की संख्या छह हो चुकी है। ताजा मामला कस्बा निवासी ब्रजपाल पुत्र प्यारेलाल की शिकायत पर थाना जुनावई में दर्ज किया गया। ब्रजपाल का आरोप है कि गाटा संख्या 309 पर स्थित उनकी सात बीघा भूमि पर कब्जे का प्रयास किया गया। जब उन्होंने विरोध किया तो एक जनवरी 2025 को 10 लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की कोशिश की। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई, जिनके निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि 10 मार्च को भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या मामले में दिव्य प्रकाश यादव ने ब्लॉक प्रमुख रवि यादव सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का म...