संभल, नवम्बर 18 -- क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बुखार से दो लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। परिजनों में कोहराम मचा है, जबकि स्वास्थ्य विभाग इन मामलों में डेंगू की पुष्टि से इंकार कर रहा है और जांच रिपोर्ट को आवश्यक बता रहा है। जबकि ग्रामीण डेंगू की आशंका होने की बात कह रहे हैं। पहला मामला थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव का है, जहां 28 वर्षीय शमी मोहम्मद पुत्र नौशे अली पिछले तीन-चार दिनों से तेज बुखार से जूझ रहे थे। प्लेटलेट्स लगातार गिरने पर परिजनों ने उन्हें अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने डेंगू बताकर उपचार शुरू किया, लेकिन रविवार को उनकी मौत हो गई। गांव निवासी उरमान ने बताया कि मृतक शमी अली की मौत बुखार के चलते हुई है। मृतक अपने पीछे चार बेटों में शाने आलम , सादिक, अब्बास, नाजरीन तथा पत्नी नाजमीन को रोते ब...