संभल, जुलाई 10 -- चोरी के जेवर खरीदने के आरोप में जुनावई पुलिस मंगलवार की रात चन्दौसी के सर्राफा व्यापारी को पकड़कर कोतवाली ले आई। इसके बाद काफी संख्या में सर्राफा व्यापारी भी कोतवाली पहुंच गए। पुलिस दूसरे दिन भी सर्राफा व्यापारी से पूछताछ करने में लगी हुई थी। जुनावई सीएचसी में 25 मई को एक स्टाफ नर्स के सरकारी आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। स्टाफ नर्स लवली यादव ने थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने चोरी के एक आरेापी को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी किए गए जेवर चन्दौसी में एक सर्राफा व्यापारी को बेचने की जानकारी दी। इसके बाद मंगलवार की रात नौ बजे जुनावई पुलिस सर्राफा व्यापारी की दुकान पर आ पहुंची। उस समय बाजार बंद होने जा रहा था। पुलिस सर्राफा...