संभल, जुलाई 10 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक की सड़क दुघर्टना मे हाथरस जिले में मौत हो गई । जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं युवक की मौत होने से पोस्टमार्टम कराया गया है। जबकि इस घटना से परिवार के लोगों में रो-रोकर बुरा हाल है। जुनावई थाना क्षेत्र के गांव पतरिया के रहने वाले हेमराज 21 वर्ष पुत्र दौलतराम आगरा में रहकर मैट्रो में सुपरबाईजर के पद पर कार्य कर रहा था। वहीं युवक बिना मजदूरी के पैसे लिए ही ठेकेदार सागर की बाइक लेकर दस दिन पहले पतरिया गांव लौट आया था। वहीं ठेकेदार के बुलावे पर हेमराज घर परिवार के काम काज निपटाने के उपरांत रात्रि दस बजे साथी संजू पुत्र राम औतार के साथ ठेकेदार से पैसे लेने हेतु बाइक से आगरा गया था। जैसे ही वह हाथरस जनपद पहुंचे तभी रात्रि 1 बजे करीब बाइक ट्रक की टक्कर होने से दोनों युवक गंभीर रुप स...