संभल, जून 28 -- थाना क्षेत्र के गांव में महिला की हालत बिगड़ने पर उपचार के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पिता ने घटना से संबंधित थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जनपद बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र के मोहम्मद गंज गोबरा गांव के रहने वाले महीपाल सिंह ने अपनी पुत्री रिंकी कुमारी 26 वर्ष की शादी छह वर्ष पहले जुनावई थाना क्षेत्र के अजीजपुर गांव के रहने वाले धर्मवीर सिंह के साथ की थी। वहीं महिला रिंकी कुमारी की 24 तारीख को अजीजपुर गांव में हालत बिगड़ने पर ससुराल पक्ष ने अलीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार में राहत न मिलने पर उसको दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रिंकी कुमारी की शुक्रवार शाम उपचार के दौरान दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। दिल्ली सफदरजंग अस्पताल ने महिला की मौत होने पर पोस्टमार्ट...