लखनऊ, अक्टूबर 28 -- बिजनौर इलाके में जहां एक राजगीर की डीसीएम की टक्कर से मौत हो गई, वहीं बीकेटी में ट्रक बैक करते समय चपेट में आकर लखीमपुर के मजदूर की जान चली गई। बिजनौर के न्यू गड़ौरा निवासी रंजीत कुमार (30) राजगीर थे। भाई सुजीत के मुताबिक रंजीत सोमवार दोपहर बंथरा स्थित जुनाबगंज में बुआ के घर जा रहे थे। जुनाबगंज चौराहे पर वाहन से उतरकर जैसे ही पैदल आगे बढ़े, वैसे ही तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक डीसीएम सहित मौके पर ही पकड़ा गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके मोबाइल से घर वालों को पुलिस ने सूचना दी। उनके परिवार में पत्नी अंजू, एक बेटा है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, बख्शी का तालाब में लखीमपुर के मट...