फिरोजाबाद, नवम्बर 4 -- फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र में खेतों की जुताई करने के रुपये मांगने पर दबंगों ने पिता पुत्र को मारपीटकर घायल कर दिया। घटना की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सुजातगढ़ निवासी वीरपाल पुत्र निहाल सिंह ने गांव के ही मातादीन के खेत की जुताई की थी। उसके पैसे बकाया थे। वह अपने चचेरे भाई करन सिंह पुत्र कैलाशी राम के साथ मातादीन के घर जुताई के पैसे मांगने गया था। उन लोगों ने जुताई के रुपये मांगे तो मातादीन पुत्र घासीराम तथा उसके पुत्रों डोरीलाल,राजकुमार, तथा उसके भाई व जयदयाल ने लाठी डंडों से उसे मारपीटकर घायल कर दिया। मारपीट देख वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने काफी प्रयासों के बाद हमलावरों से उनको छुड़ाया। बाद में हमलावर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ितों ने थाने पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ मुक...