बहराइच, मार्च 11 -- कारीकोट के जमुनिहा गांव में घटना से मचा हड़कम्प परिजनों में मचा कोहराम, सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा बहराइच, संवाददाता। कारीकोट के जमुनिहा गांव में सोमवार रात एक खेत जुताई के दौरान हल में फंसकर एक बालिका की मौत हो गई। जुताई के दौरान कुछ बच्चे हल के पीछे चल रहे थे। इसी दौरान एक बालिका हल की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जब तक इलाज को लाया जाता, उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सुजौली थाने के कारीकोट के मजरे जमुनिहा गांव मे सोमवार रात एक खेत में ट्रैक्टर से जुड़े हल से जुताई चल रही थी। हल के पीछे गांव के कुछ बच्चों का झुंड चल रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर मुड़ने पर चार वर्षीय सांवली पुत्री ह...