संभल, जुलाई 8 -- थाना क्षेत्र के महावली मौहद्दीनपुर गांव में रविवार शाम को खेत की जुताई के दौरान हादसे में किसान रणवीर सिंह की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताने पर सोमवार को पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया। मृतक रविवार शाम काशीपुर गांव से किराए का ट्रैक्टर लेकर अपने खेत की जुताई कराने गया था। जुताई के उपरांत ट्रैक्टर लौटते समय अचानक नियंत्रण से बाहर हो गया और पेड़ के पास खड़े रणवीर सिंह उसकी चपेट में आ गए। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए किसान को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई वीरेश कुमार ने सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की, ताकि घटना के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सके। थाना प्रभारी उमेश सिंह सोलंकी ने बताया कि परिजन की मांग पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...