मैनपुरी, फरवरी 18 -- खेत की जुताई कर रहे युवक को नामजदों ने पीटकर घायल कर दिया। बचाने आए दो अन्य युवकों को भी मारापीटा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 12 नामजदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। जनपद इटावा के थाना चौबिया स्थित ग्राम अकबरपुर निवासी अनिल उर्फ करू पुत्र प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह अपने भतीजे संजू पुत्र कप्तान सिंह के साथ 13 जनवरी को गांव गुबरिया में आया था। यहां पर विजेंद्र नाम का व्यक्ति अपने खेत की जुताई करवा रहा था। इसी बीच नामजद 12 लोगों ने विजेंद्र पर लाठी-डंडा व तमंचे से हमला बोल दिया और बुरी तरह मारापीटा। जब वह व संजू ने बचाने का प्रयास किया तो इन लोगों ने उन दोनों को भी हमलाकर घायल कर दिया। आरोप है कि मुकेश की स्विफ्ट कार तथा सेंट्रो के एसी में तोड़फोड़ की गई जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। तहरीर मिलने ...