उरई, नवम्बर 24 -- सिरसाकलार। थाना क्षेत्र के गिगौरा गांव में सोमवार शाम को खेत में जुताई करते समय किस चक्कर आने पर ट्रैक्टर से गिर गया और रोटावेटर में फंसकर उसकी मौत हो गई। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। हादसे की खबर मिलते ही सिरसाकलार थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सोमवार शाम को गिगौरा गांव के 50 वर्षीय किसान श्याम सुंदर उर्फ़ मोरे प्रजापति अपने खेत की जुताई खुद अपने ट्रैक्टर से कर रहे थे। रोज की तरह वह खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान श्याम सुंदर ट्रैक्टर चलाते समय पीछे लगी रोटावेटर मशीन की ओर देखने के लिए खड़े हुए। इसी बीच वह चक्कर खाकर ट्रैक्टर से नीचे जा गिरे और सीधे रोटावेटर में फंस गए। मशीन के ब्लेड में फंसने से उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिससे उनक...