बस्ती, नवम्बर 12 -- कलवारी, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के भिसवा गांव में मंगलवार की सुबह खेत जोतते समय हादसे में किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राम बेलास (54) निवासी भिसवा मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे ट्रैक्टर से खेत की रोटावेटर से जुताई कर रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर चालू हालत में खड़ा कर वे रोटावेटर ठीक करने लगे, तभी अचानक मशीन की चपेट में आ गए। हादसे में राम बेलास के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल बस्ती के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। लेकिन लखनऊ पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा ...