आगरा, नवम्बर 10 -- पंडित दीनदयाल उपाध्याय सीनियर महिला-पुरुष जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 15 नवंबर तक लखनऊ में होगा। इसके लिए सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम चयन ट्रायल्स का आयोजन किया गया। इसमें जिले के 14 खिलाड़ियों का चयन मंडल स्तर पर हुआ है। उपक्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय लखनऊ के निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय सीनिय महिला-पुरुष जूडो प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स का आयोजन हुआ। इसमें पुरुष वर्ग में सुरेश कुमार (55 किग्रा),ध्रुव (60 किग्रा), राहुल (58 किग्रा), अरन राजपूत (66 किग्रा), तरुन कुमार (71 किग्रा), तनमय (73 किग्रा), प्रतीक (81 किग्रा) में मंडल स्तर पर चयन हुआ है। इसके अलावा महिला वर्ग में करिश्मा (44 किग्रा), खुशबू (52 किग्रा), भारती (57 किग्रा), कृतिका (78 किग्रा), इशरत (63 क...