घाटशिला, फरवरी 15 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड के जुड़ी स्थित नेताजी सुभाषचंद्र स्टेडियम में रात्रि क्रिकेट एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 16 मार्च से किया जाएगा। आयोजन की तैयारी को लेकर जेएफसीए की बैठक जुड़ी स्टेडियम में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता रघुनन्दन बनर्जी ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां क्रिकेट और फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से होगा। प्रतियोगिता के सभी मैच फ्लड लाइट में खेला जाएगा, साथ ही सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से होगा। क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता टीम को 80 हजार नगद, उपविजेता टीम को 50 हजार एवं तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर आने वाली टीम को 10-10 हजार रुपये नगद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार...