घाटशिला, जुलाई 24 -- पोटका। पोटका थाना क्षेत्र के जुड़ी गांव स्थित पंचायत भवन चौक में पिकअप वैन मालवाहक गाड़ी ने बाईक सवार को ठोकर मारा। ठोकर से जुड़ी गांव के ही बाईक सवार वंशी गोप को अंदरुनी चोट लगने से उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना गुरुवार एक बजे की है। जानकारी अनुसार पिक अप वैन संख्या जेएच 05 डीआर/1985 चाकुलिया से चावल लोड कर सरायकेला जा रहा था। घटनास्थल पर मोड़ होने के बाईक सवार वंशी अपने घर जुड़ी पंचायत भवन की ओर मुड़ने के दौरान सामने से आ रहे पिक अप वैन ने उसे ठोकर मारते हुए रोड किनारे सागवन पेड़ से जा अटका। घटना में वंशी को अंदरूनी चोट लगी तथा पिक अप वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । सूचना पाकर पोटका पुलिस घटनास्थल पहुंची एवं घायल को तुरंत सीएचसी भेजा। सीएचसी में वंशी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु उसे एमजीएम अस्पताल जमश...