हाजीपुर, जनवरी 30 -- राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर करारी गांव में श्रीश्री 108 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में 251 कुंवारी कन्या एवं महिलाएं शामिल हुए। कलश शोभायात्रा को लेकर सुबह से ही लाल पीले वस्त्र धारण कर कुंवारी कन्या एवं महिलाएं यज्ञ स्थल पर पहुंच गई। जुड़ावनपुर घाट पर पहुंची श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान किया। इसके बाद पंडितों ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना के पश्चात कलश में जल भरी कराईं। उसके बाद माथे पर कलश लेकर कुंवारी कन्या एवं महिलाएं गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंच गई। इस दौरान हर हर महादेव, जय श्री राम और जय बजरंगबली के नारे से माहौल भक्तिमय हो गया। यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रीश्री 108 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ ...