हल्द्वानी, मई 14 -- हल्द्वानी। जुड़वा होना अपने आप में एक अनोखा अनुभव होता है, लेकिन जब जुड़वा भाई न केवल एक जैसे दिखें बल्कि एक जैसी मेहनत और लगन से परीक्षा में एक समान नंबर भी हासिल करें, तो यह वास्तव में खास बन जाता है। हल्द्वानी में जुड़वा भाइयों की की दो जोड़ियों ने ऐसा ही कर दिखाया है। हल्द्वानी के रहने वाले कर्नाटक परिवार के जुड़वा बेटों ने सीबीएसई की इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में एक समान अंक हासिल किए हैं। वहीं रावत परिवार के जुड़वा बेटों के अंक भी लगभग समान हैं। जुड़वा भाइयों की यह उपलब्धि पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है। हल्द्वानी के डहरिया में रहने वाले भुवनचंद्र कर्नाटक और हेमा कर्नाटक के जुड़वा बेटों मनीष कर्नाटक और मयंक कर्नाटक ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97.4 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। आर्यमन विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट के...