नई दिल्ली, जून 5 -- Beautiful Baby Names With Meanings: अगर आपके घर जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है और आप उनके लिए कोई प्यारा सा क्यूट निक नेम ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश पूरी हो चुकी है। जी हां, हम इस खबर में आपके लिए लेकर आए हैं हिंदू बच्चों के कुछ ऐसे क्यूट मॉर्डन निक नाम, जिन्हें सुनने और बोलने वाले को नाम और बच्चे दोनों से प्यार हो जाएगा। बच्चों के ये नाम बेहद यूनिक और खास मतलब लिए हुए हैं। तो अब बच्चों के लिए निकनेम पसंद करने के लिए आपको कहीं और जानें की जरूरत बिल्कुल नहीं है, यहां दिए कुछ आइडियाज आपके बेहद काम आ सकते हैं।चांद और सितारा अपने जुड़वा बच्चों को आप चांद-सितारा नाम दे सकते हैं। एक बच्चे को चांद और दूसरे को सितारा बुलाएं। ये दोनों ही नाम रात को आकाश की खूबसूरती को दर्शाते हैं।आहान और अयांश इन दोनों नामों का अर्थ रोशनी की पहली...