नई दिल्ली, जुलाई 8 -- हर महिला के लिए प्रेग्नेंसी बहुत ही खास होती है। किसी के लिए ये सिर्फ मातृत्व का नया एहसास है, तो किसी के लिए ये एक सपना पूरा होने जैसा है। ज्यादातर प्रेग्नेंट महिलाओं की इच्छा होती है कि वो एक हेल्दी और खूबसूरत बच्चे को जन्म दें। वहीं कुछ महिलाओं के मन में जुड़वा बच्चों की ख्वाहिश भी होती है। हालांकि, जुड़वां बच्चों की प्रेग्नेंसी कोई आम बात नहीं होती, इसके पीछे कई कारण और परिस्थितियां होती हैं, जिससे जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं। चलिए जानते हैं डॉक्टर्स के मुताबिक किन महिलाओं में ट्विन्स होने की संभावना ज्यादा होती है।परिवार का इतिहास निभाता है बड़ी भूमिका जानी-मानीं गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. गरिमा चौहान के अनुसार, जुड़वां बच्चों के होने में परिवार के इतिहास की अहम भूमिका होती है। यदि किसी महिला की मां, नानी या बहन को जुड़व...