बलिया, नवम्बर 1 -- बलिया, संवाददाता। जिले के 54 केंद्रों पर शनिवार से धान की खरीद शुरू हो गई है। खराब मौसम के कारण पहले दिन पंदह ब्लॉक के एकइल स्थित विपणन विभाग के क्रय केंद्र पर 22 कुंतल धान की खरीद हुई। केंद्र प्रभारी ने पहले ग्राहक जुड़नपुर निवासी जितेन्द्र यादव का माला पहनाकर स्वागत किया और उनके धान की खरीद किया। अन्य 53 केंद्र पर प्रभारी कांटा, बोरा आदि लेकर केंद्र तो खोले थे, लेकिन कहीं बोहनी नहीं हुई। चितबड़ागांव हिसं के अनुसार स्थानीय मंडी परिसर स्थित मार्केटिंग विभाग के क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ बोरा कांटा आदि के साथ पूरे दिन बैठे रहे। लेकिन यहां एक भी किसान अपना उत्पाद लेकर नहीं पहुंचे। केंद्र प्रभारी पुणेंदु प्रवीन द्वारा बताया गया कि मौसम के विपरीत परिस्थितियों के कारण किसानों के धान की न तो कटाई हुई ...