रांची, जनवरी 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। गणतंत्र दिवस पर जुडको के परियोजना निदेशक, प्रशासन एवं वित्त अमित चक्रवर्ती ने परिसर में झंडोत्तोलन किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि जिन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से आज हम स्वतंत्र हैं। आजादी के वातावरण में जी रहे हैं। उन्होंने ऐसे बलिदानियों के बताए मार्ग पर चलने और त्याग को हमेशा याद रखने की अपील की। मौके पर महाप्रबंधक परिवहन विनय कुमार, उप परियोजना निदेशक उत्कर्ष मिश्र, उप महाप्रबंधक विमल टोप्पो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...