अररिया, अप्रैल 21 -- रविवार को जिले में 36 स्थानों पर हुआ महिला संवाद का आयोजन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की दी जा रही जानकारी अररिया, संवाददाता राज्य सरकार की विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए विकास योजनाओं के बाबत ग्रामीण महिलाओं की अपेक्षाओं को जानने के लिए संचालित महिला संवाद योजना का जिले में क्रियान्वयन हो रहा है। इसके लिए जिले के नौ प्रखंडों कुल 18 संवाद रथ विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर जानकारियां पहुंचा रहे हैं। योजना की शुरुआत शुक्रवार को हुई। वहीं रविवार को तीसरे दिन भी सभी प्रखंडों में कुल मिला कर 36 जगहों पर महिला संवाद के आयोजन की सूचना जिला प्रशासन द्वारा दी गई है। जानकारी के मुताबिक महिला संवाद के दौरान न केवल ग्रामीण महिलाएं बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं, बल्कि विकास को लेकर अपनी राय भी रख रही ह...