रांची, दिसम्बर 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जुटान) का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष जगदीश लोहरा, संयोजक कंजीव लोचन, सदस्य डॉ स्मृति सिंह व डॉ विनीता रानी एक्का के साथ बुधवार को जेपीएससी सचिव से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने 14 वर्षों से लंबित प्रोन्नति प्रक्रिया शुरू करने पर खुशी जताई। कहा कि ओरिएंटशन और रिफ्रेशर्स कोर्स कर लेने की अवधि के मामले में सभी शिक्षकों की प्रोन्नति की तिथि को उसी देय तिथि से देना स्वीकार किया, जिसका निर्देश एचआरडी से आया है। शिक्षक प्रतिनिधियों ने यह भी आग्रह किया कि प्रोफेसर पद में प्रोन्नति की प्रक्रिया को यथासंभव सरल बनाते हुए यह जल्द पूरी की जाए। वर्ष 2018 से नियुक्त विशवविद्यालय शिक्षकों की प्रोन्नति की प्रक्रिया के संदर्भ में आयोग की जो भी दस्तावेजी अपेक्षाएं हैं उन्हें यथाशीघ्र स्प...