फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद। झज्जर के मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुई सातवीं हरियाणा स्टेट जुजुत्सु प्रतियोगिता फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण सहित कुल सात पदक जीते हैं। इस प्रतियोगिता के लिए आठ खिलाड़ियों का चयन किया गया था। प्रतियोगिता 8 वर्ष से कम भार वर्ग में, अंडर-10, 12, 14 , 16 और 18 आयुवर्ग में कराई गई।10 वर्ष से कम आयु वर्ग 36 किलोग्राम भारवर्ग में डीएवी स्कूल सेक्टर-14 के कक्षा तीन के छात्र केशव राणा व 44 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में एमडीआईएस के कक्षा 4 के छात्र दानिश अली ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-14 के 57 किलोग्राम भार वर्ग में के आर मंगलम वर्ल्ड स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा चैतन्या कात्यायन ने रजत पदक। बालक वर्ग में 62 किलोग्राम भारवर्ग में एमडीआईएस के कक्षा सात के छात्र प्रभव सैनी ने ...