गुड़गांव, मई 29 -- गुरुग्राम। जॉर्डन में आयोजित जुजित्सु एशियन चैंपियनशिप में गुरुग्राम की एक और महिला खिलाड़ी ने पदक जीतकर नाम रोशन किया है। पलक ने चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। वहां से लौटने के बाद खिलाड़ी का खेल विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। खेल उपनिदेशक ने खिलाड़ी को जीत की बधाई दी। जूडो कोच आरती सोलंकी ने कहा कि 21 से 26 मई तक जॉर्डन में जुजित्सु एशियन चैंपियनशिप आयोजित की गई। गुरुग्राम खेल विभाग से दो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। पहले सुचिका ने स्वर्ण पदक जीता था। अब पलक ने कांस्य पदक जीतकर विदेश की धरती पर तिरंगा लहराकर देश का नाम रोशन किया है। दोनों खिलाड़ी अजीत स्टेडियम में खेल विभाग के सेंटर पर प्रशिक्षण लेती है। नियमित प्रशिक्षण में पसीना बहाकर यह साबित कर दिया था कि विदेश की धरती पर पदक जीतकर लौटेंगे। पलक ने राज्य ...