हल्द्वानी, अप्रैल 21 -- हल्द्वानी। जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 22 से 28 अप्रैल तक एक सप्ताह का राष्ट्रीय रेफरी एवं कोच का राष्ट्रीय सेमिनार हल्द्वानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। एसोसिएशन के निदेशक सतीश जोशी ने बताया कि इस सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों के 200 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उद्घाटन 22 अप्रैल को मुख्य अतिथि पूर्व रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी करेंगे। जुजित्सु इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार जोशी ने बताया कि देश में पहली बार आयोजित हो रहे इस विशाल प्रशिक्षण शिविर एवं परीक्षा के सफल संचालन के लिए थाईलैंड और यूएई से विश्व जुजित्सु महासंघ के अंतर्राष्ट्रीय रैफरियों को आमंत्रित किया गया है। यहा...