हल्द्वानी, अप्रैल 22 -- हल्द्वानी। जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार से राष्ट्रीय रेफरी परीक्षा एवं कोचिंग सेमिनार शुरू हो गया है। यह एक सप्ताह तक चलेगा। उद्घाटन नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने किया। अजय भट्ट ने देश के 18 राज्यों से आए रेफरियों और प्रशिक्षकों का स्वागत किया। उन्होंने उत्तराखंड में इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए आयोजन समिति की सराहना की और राज्य की खेल नीति को उत्कृष्ट बताया। उन्होंने कहा कि खेल नीति के कारण ही उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों में 100 से अधिक पदक जीतकर अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी ने राज्य सरकार से रेफरियों और प्रशिक्षकों के लिए सम्मानजनक पुरस्कार राशि व आर्थिक सहायता की मांग की। जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ...