बस्ती, जुलाई 26 -- बस्ती। बिजली विभाग की लापरवाही हर तरफ दिखाई दे रही है। शहर के गांधीनगर के पास वर्षों से लगे पुराने बिजली के तारों को बदलने की जगह विभाग अब भी जुगाड़ से बिजली सप्लाई हो रही है। यह नजारा स्काउट भवन से लेकर पक्के, कटेश्वर पार्क, रोडवेज चौराहे, कोतवाली के पास, अस्पताल चौराहा तक लगे बिजली के पोल पर देखने को मिलेगा। हाईटेंशन तार को लोहे की पोल या नए पोल से नहीं, बल्कि फटे बांस की फठ्ठियों के सहारे टिकाया गया है। शहर के लोगों को कहना है कि यह स्थिति कई वर्षों से बनी है। लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बांस की फाठ्ठियों की हालत भी बेहद जर्जर है और कभी भी गिर सकती है। जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। इसके बावजूद विभाग की आंखें मूंदे हुए हैं। यह लापरवाही न केवल विभाग की तकनीकी समझ पर सवाल खड़ी करती है, बल्कि आम नागरिको...