फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 30 -- शमसाबाद, संवाददाता। समेचीपुर चितार गांव के ग्रामीणों ने जुगाड़ से नाव तैयार कर ली। गंगा की दो धारें पार कर ट्रैक्टर भी ले जा रहे है। इससे ग्रामीणों का खेतीबाड़ी करना आसान हो गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी समस्या का अनोखा समाधान निकालते हुये खुद ही तकनीक का सहारा लेकर नाव तैयार कर ली है। इसका नाम जादुई नाव रखा है। गांव के सामने गंगा की दो धारायें हैं। इसमें बीच में 40 किसानो की करीब 300 बीघा जमीन है। रबी की फसल तैयार करने मेंं किसानो ाके उस ओर जाना पूर्व में मुश्किल होता था इसलिए हर साल गेहंू की बुवाई एक चुनौती बनी रहती थी। अब ग्रामीणों ने इससे निपटने के लिए एक जादुई नाव तैयार कर ली है। धान के पुआल और गर्डर और लकड़ी के पटरे से विशेष प्रकार की नाव ग्रामीणों ने तैयार की है। इस पर ट्रैक्टर, बाइक...