कटिहार, सितम्बर 24 -- कटिहार, एक संवाददाता। बलरामपुर थाना क्षेत्र के बजरगांव चेकपोस्ट के समीप पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में एक जुगाड़ गाड़ी से 73 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि सोमवार की देर रात में बलरामपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला की शराब की खेप लेकर एक व्यक्ति जुगाड़ गाड़ी से बजरगांव चेकपोस्ट के पास जा रही है। सूचना पर एक विशेष टीम द्वारा संबंधित स्थल पर वाहनों की जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में शक के आधार पर एक जुगाड़ गाड़ी को रोका गया। जिसकी तलाशी लेने पर उस पर रखा गया 73 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक की पहचान कोढ़ा थाना क्षेत्र के झिटकिया निवासी राजीव कुमार के रूप में किया गया है। आरोपी का जुगाड़...