कटिहार, अगस्त 14 -- कुरसेला। थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को एनएच-31 स्थित रामपुर ग्वालटोली के पास जुगाड़ गाड़ी से 616.790 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से चालक को गिरफ्तार कर जुगाड़ गाड़ी को जप्त कर थाना लाया। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धर्म प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जुगाड़ गाड़ी से भारी मात्रा में शराब की खेप भागलपुर की ओर जाने वाली है। सूचना के बाद उक्त जुगाड गाड़ी को पुलिस बलों के द्वारा रामपुर ग्वालटोली के पास पकड़ा गया। जिस पर जलावन का लकड़ी लदा था। तलाशी में लकड़ी के अंदर लोहे के बॉक्स में छुपाकर रखा गया शराब बरामद किया गया। जिसमें कुल 616.790 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार चालक भागलपुर जिला के सबौर थाना अंतर्गत राधानगर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी द...