बांका, जनवरी 20 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। कुर्माडीह-तिलडीहा मुख्य पथ पर रफ्तार की कहर में सोमवार को सड़क दुघर्टना हुई। जिसमें महादेवपुर गोयड़ा गांव के समीप जुगाड़ गाड़ी की ठोकर से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी बुजुर्ग नरेश झा उक्त गांव के रहने वाले हैं। बताया कि सोमवार की सुबह नरेश झा टहलने के लिए तिलडीहा मंदिर गया था । वापस लौटने के दौरान पीछे से आ रही वेकाबू चालक ने ठोकर मार दिया। जिससे बुजुर्ग सिर के बल सड़क पर गिर पड़ा। चालक ने जख्मी को उठाने की बात तो दूर बुर्जुग के शरीर से होते हुए गाड़ी लेकर भागने लगा। ग्रामीणों द्वारा गाड़ी को जब्त कर पुलिस को सूचना दी । साथ ही जख्मी को सीएचसी में भर्ती कराया । अस्पताल प्रभारी डाक्टर अजय शर्मा ने जख्मी की नाजुक स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया । प...