अमरोहा, सितम्बर 11 -- गजरौला, संवाददाता। गंगा का जलस्तर 20 सेमी घट गया है। इसके साथ ही गंगा की धार द्वारा भूमि व फसलों का कटान तेज हो गया है। दूसरी ओर तिगरी घाट की कच्ची सड़कों पर पानी उतरने के बाद कीचड़ पसर गई है, जो मुसीबत का सबब बन रही है। उधर, चकनवाला समेत आठ गांवों के लोग करीब 15 दिन से जुगाड़ के पुल से बाढ़ का पानी पार कर रहे हैं। हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है। बाढ़ खंड के अवर अभियंता सुभाष कुमार ने बताया कि मंगलवार को तिगिरी में जलस्तर 200.40 मीटर गेज पर था। बुधवार को 20 सेंमी पानी घटने के संग जलस्तर 200.20 गेज पर रह गया है। पहाड़ी व मैदानी क्षेत्र में दो दिन से बरसात न होने की वजह से फिलहाल जलस्तर बढ़ने की उम्मीद कम है। लेकिन आशंका है कि बरसात हुई या फिर बैराज से पानी छोड़ा गया तो गंगा फिर उफान पर आ सकती है। जलस्तर कम होने से भ...