जमशेदपुर, नवम्बर 24 -- जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत आरपी पटेल हाई स्कूल मैदान में दीपक सिंह पर पिस्तौल तानने और हवाई फायरिंग करने के आरोप में फरार चल रहे रॉकी मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके पूर्व इस मामले में पुलिस ने सन्नी सरदार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में दीपक सिंह के बयान पर सन्नी सरदार, राहुल, रॉकी और आजाद गिरी समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बता दे कि शनिवार को सन्नी सरदार जेल से जमानत पर बाहर आया था। इस दौरान उसने हथियार लेकर दीपक पर तान दिया और उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। सन्नी से हवाई फायरिंग भी की थी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...