जमशेदपुर, जून 8 -- जुगसलाई स्थित रेलवे अंडरब्रिज के एक छोर से बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो गया। सोनारी, कदमा व बिष्टूपुर को जुगसलाई होकर टाटानगर स्टेशन से जोड़ने वाले रेलवे अंडरब्रिज से बड़े वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। बताया जाता है कि रेलवे इंजीनियरिंग विभाग और आरपीएफ ने जिला प्रशासन, पुलिस व यातायात विभाग को जुगसलाई में अंडरब्रिज से एक छोर को बंद करने का पत्र दिया है। आवागमन कब से शुरू होगा, स्पष्ट नहीं है। रेलवे का मानना है कि अंडरब्रिज बंद करने पर लोग जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज होकर या फिर साकची से बर्मामाइंस ओवरब्रिज होकर स्टेशन से आवागमन कर सकते हैं। इधर, रेलवे द्वारा स्टेशन की ओर से जुगसलाई-बिष्टूपुर जाने वाले अंडरब्रिज के एक मार्ग को बंद करने से सिंगल अंडरब्रिज के रास्ते बड़े वाहनों की आवाजाही जारी है। इससे बिष्टूपुर और स्टेशन के बीच द...