जमशेदपुर, नवम्बर 18 -- जमशेदपुर। जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बुधवार को रक्तदान शिविर लगेगा। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर एमए अंसारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्तदान में सदर अस्पताल ब्लड बैंक की टीम भी शामिल होगी जबकि जुगसलाई क्षेत्र में सक्रिय कई सामाजिक संस्थाओं ने रक्तदान शिविर में भाग लेने की सहमति जताई है। बताया जाता है कि राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय के आदेश पर जिला के सभी चिकित्सा केंद्र में रक्तदान शिविर लगाने के साथ लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...