जमशेदपुर, मई 20 -- जुगसलाई रेलवे फुट ओवरब्रिज शनिवार 17 मई की रात से रोशनी से जगमगाने लगा। अंधेरे में ओवरब्रिज से गुजरने में असुरक्षित महसूस करने वाली कामकाजी महिलाओं और छात्राओं ने इसे बड़ी राहत माना है। 53 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद यह फुट ओवरब्रिज तो बन गया, लेकिन रेलवे रोशनी की सुविधा देना भूल गया था। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने 26 फरवरी को 7 लाख 43 हजार रुपये की लागत से जुगसलाई फुट ओवरब्रिज पर लाइट लगाने के लिए टेंडर निकाला था। इसके बावजूद लाइटिंग की सुविधा शुरू नहीं की गई थी। उद्घाटन नहीं होने के बावजूद जुगसलाई, बागबेड़ा, हरहरगुट्टू एवं अन्य क्षेत्रों के सैकड़ों पैदल राहगीर पहले ही इस फुट ओवरब्रिज का उपयोग करने लगे थे। आपके प्रिय् अखबार हिन्दुस्तान ने 8 मई के अंक में फुट ओवरब्रिज पर रोशनी नहीं होने से महिलाओं को हो रही परेशानी को प्...