जमशेदपुर, अगस्त 24 -- शनिवार को जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड स्थित राणी सती दादी मंदिर में भादो मास अमावस्या को उत्सव के रूप में मनाया गया। झुंझुनू वाली राणी सती दादी जी की विशेष पूजा सुबह 6.30 बजे से शुरू हुई। मंदिर के पुजारी बिमल पाण्डेय ने पूजा कराई। लगातार हो रही बारिश के बावजूद मंदिर में दूर-दराज से भक्तों का दिन भर आना-जाना लगा रहा, जिससे मंदिर में मेला जैसा माहौल बन गया। शाम 6.20 बजे आरती की गई। रात्रि 8 बजे से भजन-कीर्तन का शुभारंभ हुआ, जो रात लगभग 10 बजे तक चला। दादी जी का दरबार और मंदिर को रंग-बिरंगे खुशबूदार फूलों से सजाया गया था। साथ ही मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई। आयोजन को संपन्न कराने में मंदिर कमेटी और समस्त खीरवाल परिवार का योगदान रहा। भजन-कीर्तन में भक्तों ने जयकारे लगाए। संध्या भजन कीर्तन का शुभारंभ गणेश वं...