जमशेदपुर, नवम्बर 23 -- जमशेदपुर। जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र स्थित स्कूलों और सामाजिक संस्थाओं के भवन में 28 नवंबर तक सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर का आयोजन होगा। सोमवार को बालक मध्य विद्यालय परिषद में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगना है। इस दौरान नगर परिषद के कर्मचारी एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्य द्वारा क्षेत्र के निवासियों से विभिन्न तरह की सरकारी सुविधाओं का आवेदन फार्म जमा कराया जाएगा। शुक्रवार को भी नगर परिषद क्षेत्र में शिविर का आयोजन कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में हुआ था। जहां आप 500 से ज्यादा लोगों ने सरकार की सुविधा पाने या फिर कई तरह की खामियों में सुधार का आवेदन दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...