जमशेदपुर, नवम्बर 25 -- जमशेदपुर। जुगसलाई नगर परिषद पेयजल विभाग से क्षेत्र में पानी सप्लाई का जिम्मा 27 नवंबर को लेगा। नगर परिषद में पेयजल विभाग के सभी संसाधनों का सर्वे कराया है ताकि, वाटर फिल्टर प्लांट के मोटर, पाइप और सप्लाई सिस्टम की स्थिति में सुधार कराया जा सके। पेयजल विभाग के एसडीओ ने बताया कि पानी सप्लाई को लेकर नगर परिषद से सभी मुद्दे पर वार्ता हो चुकी है सिर्फ कागजी कार्रवाई शेष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...