जमशेदपुर, मार्च 5 -- जुगसलाई नगर परिषद ने होल्डिंग टैक्स के 1240 बकायेदारों को नोटिस जारी किया है। हालांकि इनमें से 557 ने अपना बकाया चुका दिया है। शेष बकायेदारों से जल्द भुगतान सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। जुगसलाई नगर परिषद की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि परिषद अपने क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स की वसूली को अधिक प्रभावी बनाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। इस दिशा में तीन नए राजस्व निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है, जिनकी मुख्य जिम्मेदारी बकायेदारों से कर वसूली सुनिश्चित करना है। राजस्व निरीक्षक घर-घर जाकर नोटिस दे रहे हैं और जल्द अपना बकाया चुकाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर बकाया राशि जमा नहीं की जाती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद ने अपने क्षेत्र के नागरिकों ए...