जमशेदपुर, अगस्त 13 -- जमशेदपुर। जुगसलाई नगर परिषद हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूली बच्चों के साथ रोज नया कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। चित्राककला एवं निबंध प्रतियोगिता के बाद एई स्कूल एवं बाल भारती स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर तिरंगा के महत्व को रेखांकित किया। जुगसलाई के नगर परिषद कार्यालय ने बताया कि, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलेगा। इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम के नृत्य, संगीत व भाषण प्रतियोगिता हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...