जमशेदपुर, अगस्त 13 -- जमशेदपुर। जुगसलाई नगर परिषद में मंगलवार को हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता के तहत तिरंगा मेला कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पूर्व सैनिक सत्येन्द्र सिंह, सुशील कुमार सिंह और कुंदन सिंह पूर्व सार्जेंट इंडियन एयर फोर्स भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, संगीत पेश किया। वहीं, कबाड़ से जुगाड़ पर प्रदर्शनी आयोजित हुई। कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान ने कहा कि बुधवार को नगर परिषद में तिरंगा के महत्व पर विशेष कार्यक्रम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...