जमशेदपुर, अप्रैल 12 -- सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से शुक्रवार को टाटानगर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की लगातार लेटलतीफी और कई ट्रेनों के रद्द होने के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन जुगसलाई स्थित घोड़ा चौक पर शाम 4.30 बजे से हुआ। इसमें चैंबर के सदस्यों के साथ विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। धरना के बाद चैंबर की ओर से एक ज्ञापन एरिया मैनेजर अभिषेक सिंघल को डीआरएम के नाम सौंपा गया। इसमें ट्रेनों की लेटलतीफी और रद्द किए जाने की घटनाओं को लेकर गहरी नाराजगी जताई गई और शीघ्र सुधार की मांग की गई। एरिया मैनेजर ने भरोसा दिलाया कि रेल प्रशासन इस दिशा में लगातार प्रयासरत है और जल्द सुधार देखने को मिलेगा। धरने को संबोधित करते हुए चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि पिछले कई महीनों ...