जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- जुगसलाई में सड़क पर कचरा फेंकने वालों की अब सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। नगर परिषद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुहाने से निगरानी की कार्रवाई करने वाली है। कर्मचारियों ने वहां से कचरा साफ कर घेराबंदी के साथ पौधरोपण किया है, जबकि क्षेत्र में ऐसे जगहों को चिह्नित किया जा रहा है, जहां दिनभर कचरे का ढेर लगता है। लोगों द्वारा रोज कचरा फेंकने वाली जगह के सौंदर्यीकरण की योजना है, ताकि भविष्य में कोई भी वहां कचरा न फेंके। कर्मचारियों ने कचरे के लिए चिह्नित स्थानों पर बोर्ड लगाकर लोगों से कचरा नहीं फेंकने का आग्रह किया है। वहीं, माइक से घोषणा कर लोगों को जागरूक करने के साथ नगरपालिका अधिनियम के तहत जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी है। मालूम हो कि, नगर परिषद की टीम ने कई बार औचक जांच के दौरान लोगों से सड़क पर कचरा फेंकने के...